पैट्रोल-डीजल पर जनता को राहत देकर केन्द्र सरकार ने दिया संवेदनशीलता का परिचय

पैट्रोल-डीजल पर जनता को राहत देकर केन्द्र सरकार ने दिया संवेदनशीलता का परिचय

जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने केन्द्र सरकार द्वारा लिये गये बड़े फैसले पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पैट्रोल-डीजल की बढ़ी दरों की मार झेल रहे आमजन को आज मोदी सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है।

सैनी ने कहा कि पैट्रोल और डीजल पर 2.50 रूपये घटाकर केन्द्र सरकार ने जो आमजन को राहत प्रदान की है वह सराहनीय कदम है। राजस्थान सरकार ने कुछ दिन पूर्व 2.50 रूपये की राहत आमजन को दे चुकी है।

मदनलाल सैनी ने बताया कि केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने प्रेस काँफ्रेंस कर तेल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया है व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी 2.50 रूपये की राहत देने की अपील की है। इस कदम से आमजन को राहत मिलेगी। केन्द्र सरकार ने यह कदम उठाकर जनता से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशीलता का परिचयत दिया है।

Share this post