प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर में आयोजित होने वाली ‘‘विजय संकल्प सभा’’ की तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर में आयोजित होने वाली ‘‘विजय संकल्प सभा’’ की तैयारियों का लिया जायजा

06 अक्टूबर को अजमेर में ‘‘राजस्थान गौरव यात्रा’’ के समापन अवसर पर आयोजित होने वाली ‘‘विजय संकल्प सभा’’ की तैयारियों का विजय संकल्प सभा स्थल (कायर्ड विश्राम स्थल, अजमेर) जायजा लिया। जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह जैसास, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार सहित स्थानीय पदाधिकारी/नेता उपस्थित रहे।


‘‘विजय संकल्प सभा’’ की तैयारियों को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने आज अजमेर के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में कार्यकर्ताओं को ‘‘विजय संकल्प सभा’’ में अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत एवं यात्रा सह-संयोजक अशोक परनामी ने 06 अक्टूबर को अजमेर में आयोजित होने वाली ‘‘विजय संकल्प सभा’’ की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि यह सभा अजमेर की अब तक की सबसे बड़ी जनसभा होगी। इस सभा में भाग लेने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह जैसास ने अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयोजित होने वाली ‘‘विजय संकल्प सभा’’ को लेकर कार्यकर्ताओं और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान अजमेर शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, शिवशंकर हेडा, हरीश जामनानी, कंवल प्रकाश एवं प्रवीण जैन भी उपस्थित रहे।

Share this post