भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग बाड़मेर का जिलास्तरीय कार्यक्रम संपन्न

भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग बाड़मेर का जिलास्तरीय कार्यक्रम संपन्न

“आई.टी विभाग” की टीम पहुंची बाड़मेर। बाड़मेर के IOC मॅरेज गार्डेन मे संचालित हो रही, जिला स्तरीय “सोशल मीडिया अवेयरनेस वर्कशॉप”।

14088666_669707986526151_8055890297723042645_n

भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग बाड़मेर का जिलास्तरीय कार्यक्रम आज स्थानीय I.O.C मैरिज गार्डन, चोह्टन रोड, बाड़मेर में कर्नल सोनाराम चोधरी की अध्यक्षता एवम प्रदेश संयोजक आईटी विभाग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । जिला संयोजक आईटी विभाग बाड़मेर के संयोजक जीतेन्द्र मालू (जनता) ने बताया की आईटी विभाग बाड़मेर के प्रथम जिलास्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम विधिवत प्रारम्भ किया गया ! स्वागत की कड़ी में पधारे हुए अतिथियों का साफा एवम माला पहना कर स्वागत किया गया ! तत्पश्चात जगदीश जी खत्री द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ! स्वागतीय उद्बोधन जिला संयोजक आईटी विभाग बाडमेर जितेन्द्र मालू द्वारा दिया गया ! उन्होंने अपने अभिभाषण में आईटी विभाग के कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए बताया की किस तरह से सोशल मिडिया के द्वारा केंद्र सरकार व् राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारियो को आमजन तक पहुँचाया जायेगा उसके बारे में जानकारी दी ! कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक आईटी विभाग अविनाश जोशी ने संबोधित करते हुए सोशल के बारे में बोलते हुए बताया की आज के समय में सोशल की महत्वपूर्ण भूमिका है।इसके द्वारा कुछ ही पलो में एक जगह की न्यूज़ दूसरी जगह कुछ ही पलो में पहुच जाती है। श्री जोशी ने ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओ को आईटी टीम से जुड़ने का आव्हान किया साथ ही कहा कि पार्टी की रीति नींति और जनहित के कार्यो को जन जन तक पहुंचने में सेतु की भूमिका निभाइये

कार्यक्रम में सांसद कर्नल सोनाराम चोधरी द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन बताया की आज के समय में सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जिससे केंद्र सरकार व् राज्य सरकार की योजनाओ को आमजन तक बहुत ही आसानी से पहुचाने का साधन बन गया है। कार्यक्रम में चोह्टन विधायक तरुण राय कागा ने संबोधित करते हुए बताया की हालाँकि में व्यस्त रहता हु व् काम ही समय मिल पाता है सोशल मिडिया पर कार्य करने के लिए फिर भी में कुछ समय निकाल कर अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप्प का उपयोग करता हु और कुछ ही समय में पुरे जिले व् देश की खबरों से अपडेट हो जाता हु। सोशल मिडिया बहुत ही अच्छा साधन है जिसकी वजह से पल पल की खबरे कुछ ही समय में मिल जाती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में बताया की सोशल मिडिया के सहारे में खुद हर समय उपडेट रहता हु।जिस कार्यक्रम में होता हु उसी चलते कार्यकार्यक्रम में कार्यक्रम की फोटो उपडेट कर देता हु। और हमेशा हर खबर से अपडेट रहता हु।

कार्यक्रम में जयपुर से पधारे प्रदेश वेबसाइट प्रभारी रेशी शर्मा, भाजपा आईटी मिडिया प्रभारी प्रणय विजय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री बालाराम मूढ़, केलाश कोटडिया,अमृतलाल जैन, प्रकाश सराफ, महिला मोर्चा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी, आईटी विभाग के जिला सहसंयोजक हितेन ठक्कर, नरपत पूनड,अतुल सिंघवी, नगर मंडल अध्यक्ष मोहनलाल कुर्ड़िया, नगर महामंत्री रमेश सिंह इन्दा, आईटी संयोजक कपिल चंडक, सहसंयोजक, सुबोध शर्मा, सुनील सिंघवी, दीपक मुथा, दिलीप राठी,महावीर संखलेचा, सभी मंडल अध्यक्ष, बाड़मेर व् बालोतरा के भाजपा पार्षद, आईटी सेल के मण्डल संयोजक, सह संयोजक एवम सदस्य उपस्थित रहें

Share this post