“बेटी बचाओ बेटी पढाओ“ अभियान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मुम्बई मे आयोजित की गईं

“बेटी बचाओ बेटी पढाओ“ अभियान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मुम्बई मे आयोजित की गईं

08 सितम्बर 2016 जयपुर। “बेटी बचाओ बेटी पढाओ“ अभियान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मध्य/पश्चिम क्षेत्र की बैठक दिनांक 3 सितम्बर को मुम्बई मे आयोजित की गईं। जिसमें श्रीमती वसुन्धरा राजे की भरपुर सराहना की गई, जिनके भरसक प्रयासों एवं योजनाओं के सार्थक क्रियान्वय, जागरूकता के परिणाम स्वरूप राज्य के चार जिलें सीकर, झुन्झुनू, धौलपुर एवं श्रीगंगानगर मे कन्याओं के लिंगानुपात मे बढोतरी हुई है, उत्साहवर्द्वक प्रयास से प्रेरित होकर अन्य चार जिलो को इसमें शामिल करने का निर्णय केन्द्र सरकार द्वारा लिया गया है।

बैठक मे राज्य की अभियान समिति के सदस्यों के कार्याे पर भी सन्तुष्टि व्यक्त की गई। राजस्थान मे राज्य से राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री श्री वी सतीश, श्री नारायण पंचारिया, श्री भजनलाल शर्मा, श्रीमती शीलधाबाई, एवं श्रीमति स्वाती परनामी भी बैठक मे सम्मिलित हुए व अपने सकारात्मक विचार व्यक्त किये।

download-pdf

Share this post