उद्योग दर्शन, इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर – 2016

उद्योग दर्शन, इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर – 2016

जयपुर दिनांक 07 सितम्बर, 2016। लघु उद्योग भारती के प्रदेश प्रवक्ता विमल कटियार ने बताया कि लघु उद्योग भारती द्वारा जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र मे श्राष्ट्रीय स्तर का इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर – 2016 का आयोजन किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्न मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। फेयर के संयोजक महेन्द्र कुमार खुराना द्वारा बताया गया कि औद्योगिक फेयर मे अनेकानेक राज्यों के उद्यमीयों द्वारा अपने उत्पादनों का प्रर्दशन किया जायेगा। साथ ही इस औद्योगिक फेयर मे राज्य मे पहली बार रक्षा विभाग द्वारा लगभग 20 स्टॉल मे रक्षा उपकरणों में काम मआने वाले कलपुर्जा का भी प्रर्दशन किया जा रहा है जो कि देश मे ही स्थित उद्योगों द्वारा निर्मित किये जाने संभव है। इस अवसर पर रक्षा विभाग के विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र मे इस संबंध मे उद्यमीयों को विस्तृत तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध करवायी जायेंगी। इसके अतिरिक्त औद्योगिक फेयर मे प्रतिदिन अनेकानेक विषयों पर तकनीकी सत्र भी किये जाने प्रस्तावित है।

खुराना ने बताया कि यह औद्योगिक फेयर अपनी अनेकानेक विशेषताओ के साथ राज्य मे एक नया आयाम स्थापित करेगा। फेयर मे ऊर्जा, टैक्सटाइल्स, हैण्डीक्राफ्ट, प्लास्टिक, इंजीनियरींग, एग्रो प्रोसेसिंग, फर्नीचर, मशीनरी, ऑटोमोबाइल्स, आईटी क्षेत्र के उद्यमीयों की सहभागिता रहेगीं। साथ ही राज्य के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों हेतु स्टार्टअप अवार्ड भी इस फेयर मे दिये जा रहे हैं। इस फेयर मे एक मेगा एमएसएमई कॉन्क्लेव भी आयोजित की जा रही है, जिसमे कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मुख्य अतिथि रहेंगी। एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन राज्य सरकार के सहयोग से विश्वकर्मा जयन्ती के दिन 17 सितम्बर 2016 को किया जा रहा है तथा इसे एमएसएमई दिवस के रुप मे मनाया जायेगा।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मितल ने बताया कि लघु उद्योग भारती द्वारा इण्डिया इण्डस्ट्रीयल फेयर के रुप मे वर्ष 2014 से इसे राज्य मे आयोजित किया जा रहा है। इस औद्योगिक फेयर को अनेकानेक नई विशेषताओ  के साथ इस बार एक नये रुप मे आयोजित कर राज्य के औद्योगिक विकास मे लघु उद्योग भारती एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस औद्योगिक फेयर मे उद्योगों से संबंधित सभी क्षेत्रोे के उद्यमीयोे की सहभागिता को सुनिश्चित करते राज्य मे उद्योग दर्शन के रुप मे इस फेयर को आयोजित किया गया है। राज्य के लोगोे के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों से जुड़े विद्यार्थियों एवं कारखानों से जुड़े श्रमिकों के लिये भी यह सुअवसर है कि वह इसका लाभ उठा सकें।

यह भी पहली बार है कि किसी औद्योगिक फेयर को केन्द्र एवं राज्य सरकार के इतने अधिक विभागों से सहभागिता एवं प्रायोजक मिले है। यह भी पहला अवसर है किसी औद्योगिक फेयर मे केन्द्र सरकार के इतने अधिक मंत्री फेयर के विभिन्न कार्यक्रमों मे विशिष्ठ अतिथियों के रुप मे अपना मार्गदर्शन दंगे।

लघु उद्योग भारती राजस्थान के अध्यक्ष श्री ताराचन्द गोयल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्न मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित यह फेयर एक मील का पत्थर साबित होगा। राज्य के अधिक से अधिक लोग इस मेले मे अपनी उपस्थिति से राज्य के औद्योगिक विकास म साक्षी बनेगें।

लघु उद्योग भारती के उत्तर पुर्व राजस्थान के अध्यक्ष योगेश गौतम ने पत्रकार वार्ता में प्रिन्ट मीडिया एवं टीवी चैनल सेे आये हुये पत्रकार एवं छायाकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

download-pdf

 

Share this post