पाली में राज्यस्तरीय सोशल मीडिया अवेयरनेस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

पाली में राज्यस्तरीय सोशल मीडिया अवेयरनेस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

पाली जिले में राज्यस्तरीय सोशल मीडिया अवेयरनेस कार्यशाला आयोजित की गयी | प्रदेश आईटी संयोजक श्री अविनाश जोशी जी व भाजपा जिला अध्यक्ष करन सिंह नेतरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |

श्री अविनाश जोशी जी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित  करते हुए कहा “सोशल मीडिया वर्तमान युग की सबसे प्रथम आवश्यकताओं में से एक है यही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम राज्य के सभी लोगो को एकिकृत कर उन्हें सरकार कि नीति व उपलब्धियों से अवगत करा सकते है “

जोशी जी ने कहा कि फ़िलहाल आईटी विभाग का सम्पूर्ण प्रदेश में संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जा रहा है इसके लिए प्रदेश पदाधिकारियों का पुरे राज्य में २ अक्तूबर तक प्रवास कार्यक्रम रखे गये है इन प्रवास कार्यक्रमों में राज्य के प्रत्येक जिले में मण्डल स्तर तक आईटी टीमें तैयार की जा रही है ,इसके पश्चात द्वितीय चरण में इन टीमों को प्रशिक्षण दिया जायेगा |

IMG-20160822-WA0001

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष करन सिंह नेतरा ने कहा कि भाजपा पार्टी आईटी में हमेशा अग्रणी रही है और हम वादा करते है कि पाली को सारे राजस्थान में  अग्रणी साबित करेंगे |

कार्यक्रम में प्रदेश वैबसाइट प्रभारी रेसी शर्मा ने कार्यकर्ताओ को सोशल मीडिया के तथ्यों से अवगत कराया |

Share this post