भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहीद अब्दुल हमीद दिवस मनाया गया

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहीद अब्दुल हमीद दिवस मनाया गया

जयपुर। 10 सितम्बर 2016। भारत पाकिस्तान युद्व के दौरान दुश्मनों के 7 टेंको को चकनाचूर करने वाले राजस्थान के निवासी शहीद अब्दुल हमीद की कल 10 सितम्बर को 12 बजे भाजपा मोर्चा कार्यालय मे एवं राज्य के सभी जिलों मे अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व मे शहीद दिवस मनाया जायेगा।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता महमूद खान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मजीद कमाण्डो कि प्रदेश स्तरीय एवं जिलाध्यक्षो की बैठक मे लिए गये निर्णयानुसार राज्य भर मे अल्पसंख्यक मोर्चा शहीद अब्दुल हमीद दिवस मनाया गया। श्री खान के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभागों स्थित सभी जिलों  मे कही अस्पतालो मे फल बांटे गये, गरीब बस्तियों मे कपडें बांटे गये तो कही पेड लगाने के कार्यक्रम किये।

जयपुर में भाजपा मुख्यालय पर शहीद अब्दुल हमीद की शहादत मे भाग लेने कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहॉ अब्दुल हमीद की तस्वीर पर अगरबत्ती जलायी तथा गुलाब के फुलों को भेट किया। इसके प्रारम्भ मे अब्दुल हमीद की जीवनी के बारे मे प्रदेश प्रवक्ता महमूद खान ने अवगत कराते हुए अल्पसंख्यको को प्रेरणा लेने का अनुरोध किया। सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती ने अपने भाषण मे कहा कि हर भारत का मुस्लमान अब्दुल हमीद जैसा योद्वा बने। जयपुर जिलाध्यक्ष जफर मिर्जा ने पाकिस्तान को मुहतोड जवाब देने के लिए एकजुट होने की प्रेरणा दी। सभा को अकरम कुरैशी, ऐम सादिक, महबूब कुरैशी, जैकी, नवाब खॉ, गुलजार कुरैशी ने सम्बोधित किया। सभा को अकील अहमद ने शहादत के लिए तिलावट पढकर दुआ कराई।

download-pdf

Share this post