सभी जिलों में ‘‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बूथ विस्तारक योजना’’ का शुभारम्भ कल

सभी जिलों में ‘‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बूथ विस्तारक योजना’’ का शुभारम्भ कल

जयपुर, 24 जून, 2017। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान आज तीसरे दिन भाजपा प्रदेश कार्यालय, जयपुर में प्रदेश की कौर कमेटी की बैठक आयोजित हुई।

कौर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, वी.सतीश, प्रदेश सह-प्रभारी गोपाल शेट्टी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ शामिल हुए।
कौर कमेटी के शुरूआत में सदस्यों ने ‘‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बूथ विस्तारक योजना’’ में विस्तारक कार्यकर्ताओं  को दिये जाने वाले किट का लोकार्पण किया गया। इस किट में विस्तारकों को ड़ायरी, रजिस्टर, पैन, कार्ड़, स्टिकर, केन्द्र एवं राज्य सरकारों की विस्तृत जानकारी आदि सामग्री दी जायेगी।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि कौर कमेटी में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर सभी सदस्यों में बातचीत हुई। मुख्य रूप से दिनांक 25.06.2017 को प्रारम्भ होने वाले ‘‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बूथ विस्तारक योजना’’ के शुभारम्भ की योजना पर विचार-विमर्श हुआ। प्रदेशभर से 47 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं पहले चरण में 15 दिन के प्रवास पर रहेंगे। जिसमें प्रत्येक विस्तारक को प्रथम चरण में 8 दिन एवं द्वितीय चरण में 8 दिन अपने-अपने स्थानों पर विस्तारक का कार्य करना है। विस्तारक योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य बूथ स्तर तक जाकर घर-घर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की लाभदायक योजनाओं की जानकारी देना एवं बूथ को मजबूत करने की दिशा में होने वाले कार्यों को करना रहेगा।

प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि कौर कमेटी में 21, 22 एवं 23 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के तीन दिन के दौरे पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कौर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश जी ने राजस्थान में हो रहे संगठनात्मक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा कर सराहना की कि राजस्थान में सत्ता एवं संगठन में बेहतर तालमेल है।

Share this post