प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी 70 “याद करो कुर्बानी“ कार्यक्रम की शुरूआत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी 70 “याद करो कुर्बानी“ कार्यक्रम की शुरूआत की

सादर प्रकाशनार्थ।
9 अगस्त 2016 जयपुर।

आजादी 70 “याद करो कुर्बानी“ कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाबरा मध्यप्रदेश से की। देश की आजादी के लिए भारत माता के वीर सपूतो ने जो बलिदान दिया उनको याद करते हुए देश मेे सामाजिक समरसता बढाने व सभी देशवासियो को एक सूुत्र मे बाँधने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर पूरे प्रदेश मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड ने बताया कि राजस्थान मे भी सभी जिलो में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे जिसमें भारत सरकार के मंत्रीगण व पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी विभिन्न जिलो मे इन कार्यक्रमो मे भाग लेगे। कार्यक्रम की शुरूआत मे आज प्रभातफेरी निकाली गयी।

धनकड ने बताया कि प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम की इसी कडी मे 14 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विशाल जुलूस निकाला जायेगा। 16 अगस्त से 22 अगस्त तक तिरंगा यात्रा पूरे राज्य मे निकाली जायेगी। राजस्थान भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 18 अगस्त को सैनिको को रक्षासूत्र बॉधकर रक्षाबन्धन मनाया जायेगा। आयोजन की इस कडी मे राज्य मे विभिन्न स्थानो पर स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानियो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश हित मे उनके बलिदान को याद कर उन्हे श्रद्वाजंलि दी जायेगी।

सोहनलाल ताम्बी
कार्यालय प्रभारी

 

download-pdf

Share this post