शहर भाजपा ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

शहर भाजपा ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

जयपुर, 23 जून। भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर ने आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस (23 जून) पर पार्टी कार्यालय पर गोष्टी एवं पुष्पाजंलि का कार्यक्रम किया। शहर भाजपा के महामंत्री राजकुमार रोहिल्ला ने बताया कि डा0 साहब के जीवन पर विस्तार से व्याख्यान के लिए मुख्य वक्ता कान्ता प्रसाद शर्मा थे।

कार्यालय पर आयोजित गोष्टी को सम्बोधित करते हुए कान्ता प्रसाद ने कहा की डा0 साहब भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे और जनसंघ का जनता पार्टी मे विलय व फिर भारतीय जनता पार्टी बनी। जनसंघ से लेकर आज तक की यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा की भाजपा की यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 1951-52 के आम चुनाव मे देश के लोकसभा की 3 सीटो पर विजय मिली, जिसमें डा0 साहब स्वय भी सांसद चुने गए और उन्हें के आदर्शो पर चलते हुए आज भाजपा के 279 सांसद है और पार्टी विश्व की सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप मे स्थापित हो चुकी है।

डा0 साहब का जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ और 33 वर्ष की आयु मे वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए। जनसंघ के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 को राष्ट्रघातक बताते हुए इसको हटाने के लिए हिन्दु महासभा और रामराज्य परिषद के साथ सत्याग्रह आरम्भ किया और कुख्यात परमिट सिस्टम का उल्लघंन करके कश्मीर मे 11 मई 1953 को प्रवेश किया और उन्हें परमिट सिस्टम तोड़ने पर गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तारी के दौरान विषम परिस्थितियों मे 23 जून 1953 को उनका स्वर्गवास हो गया। आज जम्मु-कश्मीर में बिना परमिट के आम भारतीय का प्रवेश डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है। आजाद भारत का प्रथम शहीद यदि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कहा जावें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक दक्ष राजनीतिज्ञ, विद्वान और स्पष्टवादी के रूप में वे अपने मित्रों और शत्रुओं द्वारा सम्मान रूप से सम्मानित थे। एक महान देशभक्त और संसद शिष्ट के रूप में भारत उन्हें सम्मान के साथ याद करता है।

गोष्ठी को भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, सांसद रामचरण बोहरा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गिरासिया, अनुसूचित जन-जाति मोर्चा के प्रेशाध्यक्ष रामकिशोर मीणा, ओ.बी.सी. मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश बड़ाना, उपमहापौर मनोज भारद्वाज, शहर महामंत्री नरेश शर्मा सहित शहर के सभी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, पार्षद व प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें। सभी ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पाजंलि कर श्रंद्धाजलि अर्पित की।

इससे पूर्व आज प्रातः शहर के सभी बूथों पर डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया। जहां स्थानीय बूथ समिति के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Share this post