भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा प्रमुख व्यापारिक संगठनों की बैठक सम्पन्न हुई

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा प्रमुख व्यापारिक संगठनों की बैठक सम्पन्न हुई

जयपुर दिनांक 04 अक्टूबर, 2017। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा क्रेर्डाइ राजस्थान के कार्यालय में प्रमुख व्यापारिक संगठनों फोर्टी, फिक्की-क्रेडाई, जयपुर व्यापार महासंघ, एम.आई. रोड़, किशनपोल बाजार, जौहरी बाजार, कपड़ा व्यापार महासंघ, साड़ी व्यापार महासंघ, आप्टीकल एसोसिएशन, खुदरा व्यापार महासंघ इत्यादि प्रमुख व्यापारिक संगठनों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष माननीय अशोक परनामी, का व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग शर्मा ने स्वागत किया तथा स्वागत में सभी व्यापारी शामिल हुए। अनुराग शर्मा ने सभी व्यापारियों का भी स्वागत किया।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार पर सादे 3 वर्ष उपरान्त भी एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा तथा केन्द्र सरकार की सभी योजनायें स्टार्टअप, स्किल्ड योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, उज्जवला योजना सहित अनेक योजनाऐं तथा स्वच्छ भारत हेतु टॉयलेट योजना आदि प्रमुख रूप से सफल रही। अशोक परनामी ने कहा कि भारत सरकार की नोटबंदी का निर्णय मजबूत निर्णय था तथा जी.एस.टी. लागू करना ऐतिहासिक कदम रहा जिसे कांग्रेस 17 सालों से लटकाये हुए थी। उक्त निर्णय में सभी पक्ष-विपक्ष के राजनीतिक दलों तथा केन्द्र एवं राज्यों की सरकारों के एकमत से जी.एस.टी. लागू करने के बाद भी हमारी सरकार केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्री एवं अधिकारी प्रतिमाह जी.एस.टी. में आ रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु बैठ रहे है। मै व्यक्तिगत रूप से इन बैठको में शामिल हो रहा हूँ तथा व्यापारियों की बात सुनकर माननीय मुख्यमंत्री महोदया तथा केन्द्र तक हम सरकार को माध्यम से पहुँचा रहे है।/vc_column_text]


इस अवसर पर बैठक में पधारे व्यापारियों ने जी.एस.टी. में आ रही समस्या व
समाधान सुझावों।

1. जी.एस.टी. रिटर्न मासिक की बजाय त्रैमासिक होने। सप्लाई में जी.एस.टी. क्रेता के बजाय विक्रेता की जिम्मेदारी है। हम चाहते है कि क्रेता की हो।
2. रिवाईज रिटर्न का प्रावधान नहीं है कृपया रिवाईज रिटर्न का प्रावधान 15 से 20 दिनों का होना चाहिये एवं 2 वर्ष तक पैनल्टी नही लगे तथा मैन्युअल का भी प्रावधान हो।
3. रिटर्न भरने का काम एयरटेल/वोडाफ़ोन ई-मित्र आदि के माध्यम से हो किन्तु व्यापारी की गोंपनीयता भंग न हो।
4. जी.एस.टी. में अग्रिम भुगतान पर टैक्स नही होना चाहिये।
5. रिटर्न की संख्या कम से कम हो तथा छोटे व्यापारियों की सीमा 20 से 40 लाख या 1 करोड हो।
6. छोटे व्यापारी जो परचून का काम कर रहे है जैसे चावल, दाल, आटा आदि ब्राण्डेड पर 5 प्रतिशत है व बिना ब्राण्डेड पर कर कुछ नही । अतः ब्राण्डेड व अच्छा सामान खरीदना चाहते है। उपरोक्त चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि टैक्स का भार तो उपभोक्ता पर पड़ता है, व्यापारी पर नही ।
7. कम्पोजीशन में राजस्थान से बाहर अन्य राज्यो में समस्या है।
8. सोना-चाँदी पर जी.एस.टी. 3 प्रतिशत ज्यादा है, कम करे।
9. व्यापारियों के पास सॉफ्टवेयर नही है तथा सी.ए. व कम्प्यूटर ऑपरेटर का खर्चा बढ़ा है व गलती होना स्वाभाविक है जिसमें सजा का प्रावधान हटना चाहिए।
10. सोने पर के.वाई.सी. पर छूट हो तथा 50 हजार खरीद पर कोई जानकारी न माँगी जाये।
11. रियल एस्टेट-बिल्डर्स से चर्चा के दौरान भाजपा व्यापार प्रकोंष्ठ संयोजक अनुराग शर्मा ने बताया कि मैटेरियल में टैक्स कम हुआ है। जिसका लाभ व्यापारी को है फिर भी जी.एस.टी. कम होने व रजिस्टेशन विक्रेता ही करायेतो आम नागरिकलाभान्वित होगा।
इस अवसर पर भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन उपस्थित रहें[

Share this post