भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने जी.एस.टी. पर व्यापारियों को राहत देने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने जी.एस.टी. पर व्यापारियों को राहत देने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया

जयपुर दिनांक 07 अक्टूबर, 2017। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा जी.एस.टी. पर व्यापारियों को राहत देने पर केन्द्र सरकार एवम् राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग शर्मा के नेतृत्व में चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स में प्रमुख व्यापारी संगठन फोर्टी, क्रेडाई, फिक्की, जयपुर व्यापार महासंघ एम.आई. रोड, किशनपोल बाजार, जौहरी बाजार, कपड़ा व्यापार महासंघ, साड़ी व्यापार महासंघ, ऑप्टिकल एसोसिएशन, खुदरा व्यापार महासंघ इत्यादि ने बैठक कर सभी संगठनो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी, वित् मंत्री अरूण जेटली, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, उधोग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग शर्मा ने कहा कि छोटे व्यापारियों को जी.एस.टी. रिटर्न में मासिक से त्रैमासिक करने, कम्पोजिट स्कीम में 75 लाख से 1.50 करोड की सीमा करने, 60 तरह की वस्तुओ पर जी.एस.टी. समाप्त करने, 2 लाख से कम के आभूषण खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त, रेस्टोरेंट में कराने की दरें कम करने को व्यापारियों के पक्ष में लाभकारी कदम बताया। इसके लिए केन्द्र सरकार एव राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की गई तथा भाजपा में विश्वास व्यक्त किया गया। पिछले सप्ताह जी.एस.टी. के विषय पर व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा जयपुर के प्रमुख व्यापारी संगठनों की बैठक रखी गई थी, जिसमें उपरोक्त विषयों को प्रमुखता से सुझाया गया था।

Share this post