आज प्रदेश कार्यालय में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं प्रकल्प के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई

आज प्रदेश कार्यालय में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं प्रकल्प के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई

जयपुर, 11 अगस्त। आज प्रदेश कार्यालय में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं प्रकल्प की प्रदेश प्रमुख डॉमीना आसोपा की अध्यक्षता में प्रदेश के सम्भाग प्रभारियों व प्रदेश सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश चेलावत का मार्गदर्शन मिला। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’’को जन-जन तक पहुँचायें। जिला स्तर, मण्डल स्तर पर कार्यकर्ताओ को जोड़े और प्रदेश की महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य करे। प्रकल्प प्रमुख डॉ. मीना आसोपा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधन में कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी लेवें। तथा प्रत्येक जिला, मण्डल स्तर, पंचायत व ग्राम स्तर पर प्रकल्प का विस्तार करें। प्रदेश मे बेटियों के सम्मान व शिक्षा का माहौल बना है। प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि जनचेतना के विषय का असर अन्तिम व्यक्ति तक दिखना चाहिये। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी व यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी की बेटियों के प्रति भावनाओं को आमजन तक पहुँचानें का कार्य उपस्थित सभी सम्भाग प्रभारियों व सदस्यों का करना चाहिये। भ्रूण हत्या व महिला-पुरूष अनुपात पर कार्य करना चाहिये। डॉ. मीना आसोपा ने समापन भाषण में कहा कि ‘‘यत्र नार्यस्तु पुज्यन्ते-रमन्ते तत्र  देवता” भक्ति का सम्मान आवश्यक है। तथा बेटियाँ पढ़ेगी, सक्षम होगी तो समाज में नारी का गौरव स्थापित होगा। बैठक में प्रदेश सह-संयोजक आशीष गुप्ता, भरतपुर सम्भाग प्रभारी जितेन्द्र शर्मा, जयपुर सम्भाग प्रभारी शील धाभाई, अजमेर सम्भाग प्रभारी निर्मला चौधरी, कोटा सम्भाग प्रभारी विजयलक्ष्मी हिमतासर, जोधपुर सम्भाग प्रभारी सोनिया रामचंदानी, बीकानेर सम्भाग प्रभारी स्वाति परनामी तथा भरतपुर सम्भाग सह-प्रभारी डॉ राज सिंह सिनसिनवार उपस्थित रहे।

Share this post