हर बूथ सम्पूर्ण बूथ के लक्ष्य को 30 अगस्त तक पूरा करेगी शहर भाजपा

हर बूथ सम्पूर्ण बूथ के लक्ष्य को 30 अगस्त तक पूरा करेगी शहर भाजपा

जयपुर, 18 अगस्त। आज भाजपा प्रदेश के प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना के मार्गदशर्न मेंभारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर द्वारा भाजपा की राष्ट्रीय विस्तारक कार्य योजना के तहत देश के प्रत्येक बूथ मे घर-घर पहुंच जन हिताय योजनाओं की जानकारी देने एवं लोगों की प्रतिक्रिया पर समीक्षा बैठक आज प्रदेश कार्यालय पर आयोजित की गई भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन बताया कि बैठक में जयपुर शहर के सभी विधायक, सांसद, जयपुर शहर से राजस्थान सरकार में विभिन्न बोर्डो के अध्यक्ष, पार्षद, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष की बैठक विस्तारक कार्य योजना समीक्षा हेतू आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी को स्थात्वि एवं चुनाव में विजयश्री प्राप्त करती रहेनी है तो प्रत्येक बूथ को सम्पूर्ण बूथ के रूप में खड़ा करना होगा। इसके तहत प्रत्येक बूथ मे 11 सदस्यीय ईकाई का गठन, संकल्प से सिद्धी के तहत बताए 6 कार्यक्रमों को समय-समय पर बूथ स्तर पर आयोजित करना, प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘मन की बात‘‘ को सामुहिक रूप से सुनना एवं उसका अनुसरण करना एवं पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा जन हिताय योजनाओं की जानकारी प्रत्येक बूथ मे जन-जन तक पहुंचने से ही पार्टी का हर बूथ सम्पूर्ण बूथ बन पाएगा और तभी पार्टी आने वाले चुनाव मे विजयश्री के तय लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगी। विस्तारक कार्य योजना को बूथ स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए पार्टी ने प्रत्येक पदाधिकारी, पार्टी के जनप्रतिनिधी को 5 से 10 वार्डो का पालक बनाया है। वह स्वयं जाकर जन-जन से सर्म्पक कर वार्डो की सम्पूर्ण जानकारी वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ संकलन करेगा|इस कार्य को जयपुर शहर में 30 अगस्त तक प्रत्येक बूथ में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

Share this post