भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने किया अल्पकालीन बूथ विस्तारक योजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने किया अल्पकालीन बूथ विस्तारक योजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ

जयपुर, 10 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर द्वारा पार्टी के अल्पकालीन बूथ विस्तारक योजना के दूसरे चरण की शुरूआत आज शहर के सभी 91 वार्डो में गई। पार्टी के शहर महामंत्री राजकुमार रोहिल्ला ने बताया कि 10 से 17 सितम्बर तक चलने वाले अल्पकालीन बूथ विस्तारक योजना के दूसरे चरण की जयपुर मे विधिवत शुरूआत पार्टी  के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी जी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 81 की बूथ संख्या 27  से की। प्रदेशाध्यक्ष परनामी जी ने बूथ संख्या 27 की बूथ कमेटी की बैठक लेकर बूथ कमेटी को महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की बूथ विस्तारक योजना संगठन की सबसे महत्वपूर्ण योजना है इसी योजना के माध्यम से भाजपा को अजेय भाजपा बनाया जा सकता है और मुख्यमंत्री जी के विधानसभा चुनाव मे 180 प्लस व लोकसभा के 25 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। योजना के माध्यम से कार्यकर्ता घर-घर जाकर केन्द्र व राज्य की योजनाओ को पहुचाने के कार्य के साथ मतदाताओ की व्यक्तिगत जानकारी भी एकत्रित कर रहे है ओर नव-मतदाता व केन्द्र व राज्य सरकार मे लाभान्वितो भी पहचान कर रहे है लेकिन इन सबके साथ कार्यकर्ताओं को सरकार की रितियो आदि के बारे मे भी आमजन की राय जानने का प्रयास करना चाहिए की सरकार की योजनाओ का लाभ उन्हें मिलने में कोई दिक्कत तो नही आ रही ओर आमजन के सुःख-दुःख मे साथ खडे़ होना चाहिए। परनामी जी के बूथ अध्यक्ष के घर जाने पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उनके साथ क्षेत्रिय विधायक सुरेन्द्र पारीक, शहर अध्यक्ष संजय जैन, पार्षद तेजेश शर्मा , मण्डल प्रभारी राजेन्द्र पारीक, मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया भी उपस्थित थे। परनामी जी ने बूथ अध्यक्ष जयवर्धन शर्मा सहित बूथ कमेटी के सदस्यो के साथ बूथ के कुछ घरों पर सम्पर्क कर बूथ विस्तारक रजिस्टर मे कार्य किया व सरकार की उपलब्धियों के पत्रक घर-घर बाटे व पार्टी के स्टीगरों  को घरो पर चस्पा किया। अंत मे शास्त्रीनगर मण्डल के 7 बूथ अध्यक्ष जिनका बूथ विस्तारक का कार्य पूर्ण हो गया उनका भी सम्मान किया। इसी प्रकार सांसद रामचरण बोहरा ने आदर्श नगर, विधायक मोहन लाल गुप्ता ने व महापौर अशोक लाहोटी ने सांगानेर, विधायक सुरेन्द्र पारीक ने मालवीय नगर, विधायक कैलाश वर्मा ने झोटवाड़ा, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बगरू, शहर भाजपा अध्यक्ष संजय जैन ने किशनपोल, प्रदेश कार्यलय मंत्री सोहनलाल ताम्बी ने सिविल लाईन्स, प्रदेश कार्यलय मंत्री मुकेश पारीक ने विद्याधर नगर में इस अभियान की शुरूआत की व सभी 91 वार्डो मे बोर्डो व निगमों के चैयरमेन, पार्षद, जिला पदाधिकारी, मोंर्चाे के जिलाध्यक्षो ने इस अभियान की शुरूआत की। शहर महामंत्री राजकुमार रोहिल्ला ने बताया कि 17 सितम्बर तक शहर के सभी 1865 बूथो पर सम्पर्क का कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा व सम्पूर्ण बूथ के लक्ष्य को पूरा किया जावेगा।

Share this post