सम्भाग स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की

सम्भाग स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की

जयपुर, 21 जून। आज जयपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रमुख योजना ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’’ प्रकल्प की प्रदेश प्रमुख डॉ. मीना आसोपा की अध्यक्षता में ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’’ प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजेन्द्र फड़के के श्रीगंगानगर में 02 जुलाई को होने वाले सम्भाग स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की। साथ ही आगामी समय में प्रदेश भर में नव-आगन्तुक प्रवेशार्थी छात्राओं के लिये प्रवेशोत्सव मनाया जायें, बालिकाओं के जन्मोत्सव मनायें जायें, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं को भामाशाह चिह्नित कर गोद दिलवायें। ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’’ कार्यक्रम का प्रदेश में भरपुर प्रचार-प्रसार हो, प्रदेश के जिला, सम्भाग, मण्डल स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अपने स्तर पर प्रतिभाशाली बालिकाओं को ब्राण्ड एम्बेसेडर घोषित करायें। साथ ही प्रदेश के सक्रिय लोगों व कार्यकर्ताओं छात्रा नेत्रियों का प्रकल्प के साथ अधिकाधिक जुड़ाव हो सकें। ऐसे मार्ग-दर्शन डॉ. आसोपा ने सभी पदाधिकारियों को दिये।

डॉ. मीना आसोपा ने बताया कि आज बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं प्रकल्प में सोनिया रामचन्दानी को जोधपुर सम्भाग प्रभारी, निर्मला चौधरी को अजमेर सम्भाग प्रभारी, विजयलक्ष्मी हिमतासर को कोटा प्रभारी,जितेन्द्र शर्मा बानसूर को अलवर प्रभारी नियुक्त कर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं मिशन को प्रभावशाली तरीके से आमजन तक पहुँचाने का काम भी करें। साथ ही कार्यक्रम में शील धाबाई जयपुर सम्भाग प्रभारी, निधि शेखर राष्ट्रीय युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य व भरतपुर सम्भाग प्रभारी, प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा, मंजू शर्मा (पूर्व प्रत्याशी हवामहल), अविनाश जोशी आई.टी. सेल संयोजक राजस्थान, स्वाति परनामी बीकानेर सम्भाग प्रभारी, रतन लाल सैनी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश चेलावत आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने कृत संकल्प होकर माननीय मुख्यमंत्री जी का महिलाओं को सशक्तिकरण के प्रयास को सफल बनाने में जुटने के लिये तय किया।

Share this post